नया कानून गरीब मुसलमानों को राहत देने वाली है: राजहंस सिंह
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_517.html
जौनपुर। महाराष्ट्र के एमएलसी व भाजपा नेता राजहंस सिंह ने कहा कि वफ्फ बोर्ड की जमीनों के लिए बने नये कानून से सभी गरीब और पिछड़े मुसलमानों को फायदा होगा। अभी तक यह जमीनें कुछ रसुखदारों के हाथ में हुआ करती थी जिसका फायदा चंद लोगों को मिल रहा था। उन्होने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा के ऊपर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर साफ कहा कि सपा नेता ने अपने मानसिक दिवालियापन का सबूत दिया है। उन्होने करणी सेना के विरोध प्रर्दशन को सही ठहराया है लेकिन प्रर्दशन के तरीके पर एतराज भी जताया है। उक्त बाते राजहंस सिंह ने शनिवार को मोहम्मद हसन पीजी कालेज में पत्रकारों से बातचीत के दरम्यान कही।
मुंबई बमकाण्ड का मास्टर माइण्ड तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने पर उन्होने कहा कि इसका हाल भी आतंकी कसाब जैसा ही होगा। जिस तरह से उसने आम निर्दोश जनता की जान लिया है कानून उसी तरह इसे भी सजा देगी।
इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान, बरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, जीवन यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।