मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का परीक्षा फल रहा सराहनीय
इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा प्रगति मौर्या ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,दीपक मौर्या ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं प्रिंस मौर्या ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की और परीक्षा फल के प्रति संतुष्टि व्यक्ति की।विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को विशेष मदद देने का आश्वासन दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अधिकांश छात्रों के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए अध्यापकों की भी प्रशंसा किया प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया। वही मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज की अधिकांश छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।