सांसद रामजीलाल ने सदन को किया कलंकित, सदस्यता हो समाप्त

राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जमकर किया नारेबाजी

जौनपुर । राज्यसभा में सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। समिति के सदस्यों ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

पहले से निर्धारित समय के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार भवन पर समिति के सदस्य दिन में लगभग साढ़े दस बजे एकत्रित हुए। आधे घंटे बाद ही वहां से हाथों में बैनर लिए रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में घूम घूमकर नारेबाजी

की। समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से राणा सांगा, उनके वंशज और पूरे हिंदू समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। ऐसे महान योद्धा को देश की सबसे बडी पंचायत में बदनाम किया जिसने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए मुगलों से भीषण युद्ध किया। उनका यह बयान अक्षम्य है। उन्होंने सदन को कलंकित करने के साथ साथ राजपूत समाज ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मुगलों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन के माध्यम से समिति के लोगों ने राष्ट्रपति से रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता को रद्द करने के साथ-साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस अवसर पर राजपूत सेवा समिति के सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शशि मोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, डाक्टर बीबी नवाब,

प्रदीप सिंह सफायर, अजीत सिंह, शशि प्रकाश सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह, वीआईपी सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, अमर बहादुर सिंह, डा. आलोक सिंह, घनश्याम सिंह, सर्वेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शरद सिंह सहित भारी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 2031913664504050681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item