नीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आवेदन आमंत्रित
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_504.html
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु यूपीएससी/ यूपीपीएससी (सिविल सर्विसेज), एसएससी/एनडीए/सीडीएस, जेईई व नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑफलाइन/ऑनलाइन क्लासेज पढाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी फैक्लटी से आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक अध्यापकगण अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव यथा अपनी कार्य योजना के साथ अपना सी0वी0 कोर्स कोआर्डिनेटर अमित श्रीवास्तव मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 8737077200 या कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन में प्रथम तल कमरा नम्बर 115 में 25 अप्रैल से 25 मई तक जमा कर सकते हैं। व्याख्यान के लिये आमंत्रित किये जाने वाले चयनित विषय- विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्यातओं को प्रति टॉपिक दर रूपये 2000 अथवा कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। आवेदन पत्र/सी0वी0 संलग्न प्रारूप के साथ ई-मेल आईडी या 9415652719 पर व्हाट्सअप भी भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत निम्नलिखित शैक्षिक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे जिसमें यूपीएससी/यूपीपीएससी (सिविल सर्विसेज)- विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक तथा आईएएस (मुख्य) परीक्षा अथवा पीएसएस (साक्षात्कार) अथवा दो बार पीसीएस (मुख्य) परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पात्र होगें। नीट- एमबीबीएस/एमएससी (प्रथम श्रेणी), जेईई-एमटेक/एमएससी (प्रथम श्रेणी) होना अनिवार्य होगा।