दीवानी न्यायालय का मई एवं जून में समय परिवर्तित: जिला जज
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_485.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन एवं अधिवक्ता संघ के सहमति/अनुरोध पर माह मई एवं जून में न्यायालय के खुलने व कार्य होने की दशा में जनपद न्यायालय के न्यायालयों का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक, जिसके मध्य 10ः30 बजे से 11 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का समय प्रातः 6ः30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक, जिसके मध्य 10ः30 बजे से 11 बजे तक लंच का समय होगा।