स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पिकप और मोबाइल छिना,बदमाशों को खोजने में जुटी पुलिस

 

जफराबाद।स्थानीय क्षेत्र के बाईपास पर गुरुवार की रात को स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने पिकप चालक से पिकप तथा उसका मोबाइल की छिनैती कर लिया।वे छिनैती कर भाग निकले।पुलिस ने जानकारी होते ही खोजबीन ने जुट गई।

वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के पिंडरा निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र महबूब अली अपनी पिकप से नंदनी कम्पनी करखियाव फूलपुर से सोनपापड़ी लेकर शाहगंज के मनोज शाह के दुकान पर गया था।वह जब वहां से लौट रहा था तभी जफराबाद कस्बे के बाईपास पर सुनहरे कलर की एक स्कार्पियो पिकप को ओवरटेक करके रुकवा लिया।उसके बाद उस मे सवार चार बदमाशों ने कहा कि तुम अपने पिकप से मेरे स्कार्पियो को टक्कर मार कर आ रहे हो।उसने बोला कि आपका आरोप गलत है।इसी बात पर उन लोगों में से एक बड़े बाल व काले पगड़ी वाले लड़के ने नखड़ू से मोबाइल और पिकप की चाभी छीन लिया।उसके बाद वही बड़े बाल का लड़का पिकप लेकर भाग निकला।आगे आगे स्कार्पियो थी।पीछे पीछे पिकप लेकर चले गए।नखड़ू ने पास के मुहल्ले में जाकर किसी व्यक्ति के फोन से 112 डायल करके पुलिस को सूचना दिया।

112 डायल पुलिस ने थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को बताया।वे मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।पुलिस रात से ही बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को तलाशने में जुट गयी है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के पूरे बाजारों व अन्य स्थानों पर खंगाला जा रहा है।

Related

डाक्टर 1196896804313406913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item