अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच बीघा गेंहू खाक
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_47.html
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरांव गांव के नटान बस्ती के पास सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लगने से पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग बुझाई गई। विदित हो कि राम अवतार सिंह पुत्र सकलदीप सिंह, संतोष पुत्र मारकंडेय सिंह, प्रवीण पुत्र धर्मराज सिंह, नवीन पुत्र धर्मराज सिंह, नवनीत सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह, रजनीश सिंह, संजय सिंह के गेंहू के खेत में लपटें उठीं तो ग्रामीणों की नजर पड़ी। अफरा-तफरी में परिजन समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने में जुट गये तब तक आगलगी से 5 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी। गनीमत रही कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग फैलने नहीं पाई, अन्यथा काफी नुकसान हो जाता। सूचना के बाद लेखपाल आदित्य प्रताप सिंह ने आगलगी से हुये नुकसान का जायजा लिया।