धर्मापुर बाजार में अवैध गैस रिफलिंग करते हुए वीडियो वायरल
सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा मामले की जांच कर उक्त दुकानदार के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई।
गौराबादशाहपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार में एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सोमवार शाम को अचानक सोसल मीडिया पर भूलेमऊ धर्मापुर बाजार के एक दुकानदार द्वारा अवैध गैस रिफलिंग करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमे साफ तौर पर उक्त दुकानदार गैस रिफलिंग करते हुए दिख रहा है। जानकारी यह भी हुई है कि इसी दुकान पर अभी कुछ दिन पहले ही सप्लाई इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी जफराबाद द्वारा छापेमारी करके अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए गए थे और इस मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर के तहरीर पर जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज भी हुआ था। बावजूद उसके उक्त दुकान द्वारा अभी भी अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। वायरल वीडियो को देख तरह-तरह की चर्चा होती रही।
अवैध गैस रिफिलिंग के वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सप्लाई इंस्पेक्टर धर्मापुर अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, अवैध गैस रिफलिंग से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिससे जान माल का नुकसान भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में मामले की जांच करवाकर उक्त दुकानदार के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।