ई—रिक्शा के विरूद्ध अभियान लगातार जारी

जौनपुर। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध 1 से 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के अनुपालन में जनपद में अवैध, अनधिकृत, बिना वैध प्रपत्र संचालन, अवयस्कों द्वारा संचालन आदि अभियोगों के प्रति परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही संपादित की गयी। जनपद में सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला, ओलंदगंज आदि स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। अभियान के अंतर्गत 21 वाहनों का चालान किया गया एवं 8 वाहनों को थानों में बन्द किया गया एवं अन्य 86 ई-रिक्शा चालकों चेतावनी दी गयी।

अवैध एवं अनधिकृत ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के प्रति अभियानात्मक कार्यवाही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक के साथ प्रवर्तन कार्यवाही किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही में प्रमोद कुमार यात्री/मालकर अधिकारी, सुशील मिश्रा यातायात निरीक्षक, सुनील तिवारी सहायक यातायात निरीक्षक, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के अन्य कार्मिक शामिल थे। ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा चालकों से अपील है कि वे वाहन के समस्त प्रपत्रों को अद्यतन करा लें। वाहन स्वामी किसी भी स्थिति में अवयस्कों को ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति न दें।

Related

JAUNPUR 645484309426709059

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item