इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीलाल यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रतन अस्थाना सहायक अध्यापिका प्रियंका राजवंशी, उपासना यादव ,नन्दलाल व अन्य समस्त उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
Page
▼
Pages
▼
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
डीएम की परीक्षा में पास हुए बच्चे, बांटी मिठाईयां
जौनपुर । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने प्राइमरी स्कूल सादनपुर, बक्शा का औचक निरीक्षण किया । विद्यालय में कुल नामांकन 55 के सापेक्ष 41 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 04 एवं कक्षा 05 में जाकर बच्चों से उनके कक्षा में चल रहे पाठ्यक्रम की जानकारी ली तथा ब्लैक -बोर्ड पर पूर्व में लिखे गये सामान्य ज्ञान के प्रश्नों जैसे -भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम, प्रदेश का नाम आपने जनपद का नाम एवं देश का नाम को पढ़वायें। जिसमें कक्षा- 04 की छात्रा रिया निषाद, सारिका शर्मा एवं कक्षा-05 की हर्षिता ने प्रश्नों का सही उत्तर दिया। जिससे प्रसन्न होकर जिलाधिकारी ने विद्यालय के सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाया, साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट देते हुए इसका हलवा बनाकर सभी बच्चों को खिलाने एवं उसकी फोटोग्राफ भेजने हेतु प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित रसोइयों को निर्देशित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें