विधानसभा में जमकर बोले सुमित, रखी युवाओं की बात
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_39.html
जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किए गए विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों ने विधानसभा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, युवा खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति में अपना भाषण प्रस्तुत किया। विधानसभा में प्रस्तुत किए गए भाषण को लेकर प्रतिभागियों ने उत्साह नजर आया।कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न नोडल केंद्रों से चयनित 240 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बीते दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट में विकसित भारत के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करते थे जिसमें जौनपुर शेख अशरफपुर खेतासाराय निवासी एवं जनसंचार विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र सुमित सिंह ने भारतीय संविधान के 75 वर्षों की प्रगति की यात्रा अधिकार और कर्तव्यों पर अपना उद्बोधन दिया।
उन्होंने युवाओं की राजनीति में भागीदारी के लिए विधानसभा में छात्रसंघ का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि आज भी जब हम अपने गांव की तरह जाते हैं तो मजदूर भूखा सोया मिलता है, इसलिए डिजिटल साक्षरता को हर गांव के हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व का भला तभी हो सकता है जब विश्व का नेतृत्व भारत करे और भारत का भला तभी हो सकता है जब भारत का नेतृत्व युवा करे, इसलिए छात्र संघ को बहाल कर देना आवश्यक है। इस उपलब्धि पर सुमित के परिवार, मित्रों और गुरुजनों बधाई दी।