सीडीओ और प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी को दी गई विदाई
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_379.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के नगर आयुक्त प्रयागराज बनाए जाने और अपना प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के उपरांत मुख्यालय स्थानांतरण होने पर प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी निधि शुक्ला को शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के सरल स्वभाव की सराहना करते हुए उनके साथ कार्य करने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी अनुशासित और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आदर, सम्मान और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति है। उनके अंदर नेतृत्व की असीम क्षमता है। ये भाव उनके व्यक्तित्व को अन्य से अलग बनाता है।
प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी निधि शुक्ला की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अपनी प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्होंने दिए गए सभी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
मुख्य विकास अधिकारी और प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी ने सभी का आभार जताया।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार , उप जिलाधिकारी गण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी के 03 साल के सुनहरे कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के. के.पांडेय, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी निधि शुक्ला की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अपनी प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्होंने दिए गए सभी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
मुख्य विकास अधिकारी और प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी ने सभी का आभार जताया।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार , उप जिलाधिकारी गण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी के 03 साल के सुनहरे कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के. के.पांडेय, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।