कुख्यात बदमाश सिकन्दर आलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लाउडस्पीकर से कराया प्रचार प्रसार
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_369.html
जौनपुर। शाहगंज और खेतासराय थाने का कुख्यात अपराधी दस हजार रुपये का इनामी फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है। पुलिस ने आरोपी के गांव समेत आसपास के इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम प्रचार प्रसार करते हुए आम लोगो से उसकी गिरफ्तारी के लिए मदद करने का अपील किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में ग्राम पाराकमाल के पुरस्कार घोषित अपराधी सिकन्दर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय जौनपुर जो थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु०अ०सं०- 169/2024, धारा- 120बी/302/34/506 भादवि में वांछित है तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त सिकन्दर आलम की गिरफ्तारी हेतु रू०-10000 (दस हजार रूपये) का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त सिकन्दर आलम के ग्राम पाराकमाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस में प्रचार प्रसार कराया गया ।