जौनपुर। आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर महात्मा ज्योति फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सरकार की मंशानुरूप सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक का विरोध किया गया। इस दौरान जिला कार्यालय से निकलकर नगर भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष रामजतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के दौरान विशाल यादव, अनिलधर बेन, विद्याधर मिश्र कोषाध्यक्ष, संत प्रसाद यादव, उपेंद्र सिंह, मनीष सिंह, विजय सिंह बागी जिला उपाध्यक्ष, तेज बहादुर यादव, विवेक यादव, मिर्जा अली बेन, तेज बहादुर यादव, मोहम्मद इस्लाम, राकेश कुमार, सरबजीत यादव, जफर मसूद, कमलेश प्रसाद, लाले बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें