खेतासराय पुलिस ने किया बलवा ड्रिल अभ्यास

जनता में विश्वास एवं अपराधियों में भय

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से बलवा ड्रिल (दंगा नियंत्रण अभ्यास) किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में इस अभ्यास को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। चौकी कस्बा खेतासराय में थानाध्यक्ष स्वयं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे जबकि चौकी मानीकला में प्रभारी शैलेन्द्र राय और गुरैनी बाजार में हल्का प्रभारी विद्यासागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने अभ्यास किया।


इस दौरान पुलिस ने जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए फ्लैग मार्च और शांति समिति के सदस्यों के साथ पैदल गश्त भी की। अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील किया कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Related

जौनपुर 1078430220228777093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item