राम राज्य की नीव है केवट :डा मदन मोहन मिश्र

जौनपुर। केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक है, राम जी ने केवट से नाव मांगकर छोटो की दीनता समाप्त की तो देवराज इन्द्र से रथ न मांगकर बड़ो का अहंकार समाप्त किया जिस दिन समाज में बड़ो का अहं और छोटो की दीनता समाप्त हो जाए तो राम राज्य आने में विलंब नहीं होगा, उक्त बाते शिव मंदिर प्रांगण पाण्डेय पट्टी इमलो जौनपुर मे आयोजित सात दिवसीय श्रीराम महोत्सव मे विसर्जन दिवस पर वाराणसी से पधारे मानस कोविद डा मदन मोहन मिश्र जी कह रहे थे l 

डा मिश्र ने आगे कहा कि हम अपने कर्मों को जब परमात्मा के चरणों में चढ़ा देते हैं तो परमात्मा अपने हाथों से हमारे सिर का सारा भार उठा लेता है, रावण सुधार चाहता था तलवार के बल पर परसुराम चाहते थे कुठार के बल पर किंतु राम ने समाज का सुधार कर दिया अपने व्यवहार के बल पर, और राजा किलो मे रहते थे किन्तु राजा राम लोगो के दिलों मे निवास करते हैं l प्रतापगढ से पधारे मानस प्रवक्ता पं. आशुतोष द्विवेदी  ने कहा कि हमारा संकल्प सात्विक होगा तो विकल्प परमात्मा देगा, ईश्वर अवसर के रूप में अपने को अभिव्यक्त करता है जरूरत है उन्हे पहचानने की, सकारात्मक सोच ही व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और नकारात्मक सोच ही व्यक्ति के जीवन का अभिशाप है l हनुमान के मंत्र को मानकर विभीषण लंकेश हो गया l मंच संचालन महेंद्र शास्त्री ने किया विद्वानो का स्वागत व्यवस्थापक शीतला प्रसाद मिश्र ने किया,  इस अवसर पर रामचंद्र शास्त्री, , जय नाथ शास्त्री, प्रेम शंकर दुबे, राजेन्द्र दुबे , आशीष द्विवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Related

JAUNPUR 2325543006494018500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item