झंडा लगाने के विवाद में जमकर हुई मारपीट, चार घायल, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर ।डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर झण्डा लगाने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट व पथराव हो गया। एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दूसरे पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लेकर 151 में चालान करते हुए अन्य विधिक कार्यवाई में जुट गई है।

 खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी वार्ड में अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज सुबह सिराज के मकान के पास बिजली के खम्भे पर झण्डा, बैनर लगाने से मना करने को लेकर अनुसूचित जाति के पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस को गाली गलौज लाठी डंडे चले और पक्ष ने पथराव करके जख्मी कर दिया। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी 1. मो0 सालिम पुत्र मो0 सिराज 2. मो0 सैफ पुत्र मो0 सिराज 3. मो0 साजिद पुत्र मो0 सिराज व 4. मो0 सिराज पुत्र मो0 अब्बास निवासी वार्ड नं0-05 भारतीय विद्यापीठ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को दिन में करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज अम्बेडकर जयंती पर कुछ लोग सुबह  झण्डा लगाने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगो ने विरोध किया दोनो पक्षो में गाली गलौज व एक पक्ष के लोग जातिवाचक शब्द कर प्रयोग किया गया। पथराव भी किया गया , दूसरे पक्ष द्वारा डंडों से भी पीटा गया, जिसमे 4 लोगो को हिरासत में लेकर sc /st मुक़दमा दर्ज़ करते हुए 151 में चालान करके अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही।


Related

डाक्टर 7711016054394414752

एक टिप्पणी भेजें

  1. भाई चारा का यह भी नमूना है इसी को पी डी ए कहते हैं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item