दूसरे तल से काम करते वक्त गिरने से मजदूर की हुई मौत

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरा गांव में दूसरे तल से गिरने से इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल शव को ग्राम प्रधान ट्रामा सेंटर वाराणसी से घर ला रहे है। घटना के विषय में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी अमरजीत गौतम का लड़का रिंकू गौतम 35 वर्ष आशापुर अर्जुनपुर गांव के ठेकेदार विद्यार्थी गौतम के साथ रहकर काफी दिनों से मजदूरी का काम करता था। कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के सकरा गांव में वीरेंद्र सिंह के घर मकान बनाने में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार की सुबह वह दूसरे तल पर मजदूरी का काम कर रहा था कि अचानक वह जमीन पर काम करते समय गिर गया दूसरे तल से जमीन पर गिरते ही उसकी सांसें थम गईं और वह गंभीर हालत में घायल हो गया। मकान मालिक ने तुरंत उसे भदोही के एक चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना पाकर पूर्व प्रधान किस्मत यादव भदोही अस्पताल पहुंचकर उसे घायलावस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही बताया जाता है कि मजदूर की मौत हो गई। उसके बाद भी ग्राम प्रधान घायल समझकर रिंकू गौतम को ट्रामा सेंटर ले गये जहां डॉक्टर ने देखते ही मजदूर की मौत होना बताया। समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान मजदूर के शव को घर ला रहे थे। घटना के संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है ना तो मेरे पास सूचना आया है। फिलहाल मीडिया के लोगों द्वारा जानकारी मिली है इसकी जानकारी करवा रहे हैं।

Related

जौनपुर 6185255658431935689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item