सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उजागर

 लेखपाल की मिलीभगत से 0.36 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास


सिरकोनी, जौपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 1858 पर छोटे लाल पुत्र तपेसरी द्वारा अनधिकृत रूप से चहारदीवारी और मकान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भूमि नवीन परती खाते की है और अनुसूचित जाति की बस्ती के पास स्थित है। छोटे लाल का दावा है कि लेखपाल हनुमान प्रसाद गुप्ता ने उन्हें मकान बनाने की अनुमति दी है। स्थानीय निवासियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है। इसके पहले भी छोटे लाल ने इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर लेखपाल ने धारा 67 राज्य संहिता 2006 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। अब छोटे लाल 0.36 हेक्टेयर क्षेत्र पर अवैध निर्माण का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर छोटेलाल उन्हें धमकी देता है और दुर्व्यवहार करता है। उनका कहना है कि लेखपाल और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मदद से सरकारी जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


Related

डाक्टर 3004279062823161601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item