आग से खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सम्भाला मोर्चा


खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शाहापुर गांव में शुक्रवार को आग लगने से खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहापुर गांव निवासी खुर्शीद ने खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल को एक किनारे इकट्ठा किया था। सुबह अचानक पास के खेत में सफेदा के पेड़ों के नीचे सूखी घास में आग लग गई जो तेजी से फैलते हुए गेहूं की कटी फसल तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने फसल को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक लगभग दस हजार रुपए मूल्य की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

Related

जौनपुर 5918119611483512845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item