संतवीर सिंह बने एसडीएम सदर
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_294.html
उप जिलाअधिकारी सदर पवन कुमार ने एसडीएम न्यायिक मछलीशहर का कार्यभार संभाला
जौनपुर।एसडीएम न्यायिक मछलीशहर रहे संतवीर सिंह ने शुक्रवार को एसडीएम सदर का चार्ज भार ग्रहण कर लिया।बता दे कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जनपद के दो तहसीलों के एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी सदर रहे पवन कुमार सिंह को एसडीएम न्यायिक मछलीशहर नियुक्त किया गया है, वहीं न्यायिक एसडीएम रहे संतवीर सिंह को एसडीएम सदर का चार्ज दिया गया है। शुक्रवार को एसडीएम संतवीर सिंह ने बतौर एसडीएम सदर एवं पवन कुमार सिंह ने न्यायिक एसडीएम मछलीशहर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।