दो गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए एमएलसी को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_29.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) सोमवार की देर रात एक कार्यक्रम से वापस होते समय गोविंदपुर मनिहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के आवास पर रुके विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ' प्रिंसू' से उमरी तथा भदेवरा गांव के ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विधान परिषद सदस्य को अवगत कराया की उमरी के राजस्व गांव तारा में पिच रोड 1 किलोमीटर तक बना ही नहीं है। जबकि नापी जिला पंचायत द्वारा हुई है। वहीं भदेवरा गांव के ग्रामीणों ने अवगत कराया की जिला पंचायत द्वारा निर्मित सड़क जर्जर हो चुकी है जिसकी मरम्मत कराना अति आवश्यक है। मनिहागोविंदपुर सुरेंद्र सिंह के मकान से भदेवरा तक तथा और भदेवरा गांव में खेल के मैदान में हाई मास्क लाइट की भी आवश्यकता है। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रियांशु ने इन मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए बताया कि सरकार की प्राथमिकता में सभी मार्गों का मरम्मत कार्य है। जल्द ही ग्रामीणों की इन मांगों को भी पूरा किया जाएगा। इस दौरान सत्यानंद चौबे, जयप्रकाश सिंह, नागेंद्र राजभर, सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, बबलू चौबे, पीयूष सिंह, नवीन दुबे, नील रतन सिंह, संजय पाठक, सतीश चतुर्वेदी, उमेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।