तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_276.html
जफराबाद।उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन ब्लॉक परिसर में किया गया।
बुधवार को विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन संघ के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य किए।
जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगो में
एनपीएस, यूपीएस का विरोध , निजीकरण का विरोध व
चतुर्थ श्रेणी भर्ती बहाली के लिए 5 दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाना है।
काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शित किया गया जिसमें अनामिका सिंह, अजय लाल मौर्य, संतोष कुमार गौड़, मनोज कुमार निषाद, विपिन कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।