विद्यालय समय परिवर्तन के लिए शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_263.html
जौनपुर। शनिवार को अपराह्न उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्वमाध्यमिक)शिक्षक संघ के पदाधिकारियो द्वारा समय परिवर्तन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।विदित हो कि विद्यालय सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित हो रहा है।गर्मी और लू के प्रकोप से बचने के लिए विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने के लिए मंडल अध्यक्ष डॉ संतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,प्रदेश संयुक्त मंत्री,मंजू पांडेय,महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ वंदना सरकार,प्रदेश,जिला महामंत्री डॉ मनीष सिंह सोमवंशी ,मंत्री अनुपम श्रीवास्तव ,ब्लॉक अध्यक्ष राकेश उपाध्याय,डॉ विष्णु शंकर सिंह,शिक्षक प्रतिनिधि के रुप मे डॉ सतीश मौर्य,दीप नारायण उपाध्याय,संजय वेनवंशी,सुरेश कुमार,राजीव सिंह लोहिया,प्रवीन सिंह प्रवक्ता ,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।