नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_256.html
जौनपुर। आज कंपोजिट विद्यालय रन्नो में नामांकन हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से सूचना विभाग द्वारा भेजी गई नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा स्कूल चलो अभियान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया , सिंगर इमाम अजनबी एवं उनकी नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा जन समुदाय को यह संदेश दिया गया कि वह अपने 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराएं तथा उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें, उन्हें डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना तथा सरकारी विद्यालय से प्राप्त सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से अवगत भी कराया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव द्वारा जन समुदाय को यह जानकारी दी गई कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अप्रैल में नामांकन कराने से डीबीटी तथा अन्य लाभ ससमय दिलाया जाएगा साथ ही अन्य सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा रन्नो के गांववासी, विद्यालय के बच्चे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे।