विद्यालयों में समय परिवर्तन हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

 सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन के लिए हो एक मापदंड :अरविंद

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में भीषण गर्मी एवं उमस के मद्देनजर विद्यालयों के संचालन अवधि में परिवर्तन हेतु जिलाधिकारी जौनपुर को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ0 गोरखनाथ पटेल को सौंपा । जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण बच्चो की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है । बच्चो के तबियत खराब होने की सूचनाएं भी आ रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विद्यालय के संचालन अवधि में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है । भीषण गर्मी और उमस के दृष्टिगत सटे जनपद प्रयागराज के स्कूलों में विद्यालय की टाइमिंग 7:00 से 12:00 कर दी गई है ।

 साथ ही साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 

प्राइवेट विद्यालयों के द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध मनमाने नामांकन पर रोक लगनी चाहिए । जहां सरकारी विद्यालय के शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के क्रम में 06 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चो का नामांकन कर रहे है, वही प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक इस आदेश को  निष्प्रभावी बनाते हुए 06 वर्ष से कम आयु वालों का भी नामांकन धड़ल्ले से कर रहे है , जिससे शिक्षक समाज नामांकन में दोहरे मापदंड को लेकर चिंतित है ।अगर इस पर रोक नहीं लगी तो अगले वर्ष 06 वर्ष की आयु वर्ग का बच्चा नामांकन हेतु मिलना मुश्किल हो जाएगा । शिक्षकों ने मांग किया कि या तो नामांकन हेतु नियमों में शिथिलता दी जाय या प्राइवेट स्कूलों पर रोक लगाई जाय ।

प्रतिनिधिमंडल में रविचंद्र यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह,लालसाहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, रामदुलार यादव,प्रमोद दुबे,सुनील यादव, राजू रिशित, अजय मौर्य, संतोष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related

डाक्टर 1157328861705029004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item