कोतवाली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_230.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मिले पर्स जिसमें कुछ पैसे व एक एटीएम कार्ड थे, को उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में एक अज्ञात पर्स मिला जिसमें कुछ पैसा व एक एटीएम था। पर्स देखने से लगा कि किसी महिला का ही है। उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित महिला से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि कचहरी की रहने वाली महिला का पर्स गाड़ा से जाते समय गिर गया था जो कोतवाली पुलिस द्वारा उसको सुपुर्द कर दिया। अपना पर्स पाकर महिला काफी प्रसन्न हो गयी जिसने थाना कोतवाली को धन्यवाद दिया। उपरोक्त कार्य में सहयोग करने वाले पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, क.आ. ग्रेड बी नीरज शर्मा (एएसआई) म.क. अर्चना मौर्या शामिल रहे।