दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे युवक को बदमाशों लूटा
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_222.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बाबू कापूरवा के समीप से दिल्ली से कमाकर टैम्पो से घर जा रहें युवक का बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीनकर फरार हो गया। पीड़ित युवक के अनुसार बैंग में 92 हजार रुपए और कागजात थे पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी चन्द्र पाल उपाध्याय पुत्र बाबू राम उपाध्याय गुरुवार को दिल्ली से कमाकर आ रहे थे। शाहगंज से टैम्पो से घर जा रहे थे कि क्षेत्र के बाबू का पूरवा के समीप काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने चन्द्रपाल का बैग छीनकर फरार हो गए। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता, बाइक सवार दोनों बदमाश भाग गए। पीड़ित युवक ने बताया कि बैग में 92 हजार नगद रूपए आधार कार्ड पैन कार्ड गाड़ी कुछ कपड़े थे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया है। अभी तक पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम है। वहीं कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने मामले से इंकार किया।