रिक्शा चालक हुआ साइबर ठगी का शिकार

 

जफराबाद।क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार में सवारी उतार कर गुगल पे के माध्यम से पैसे ले रहे रिक्शा चालक को एक युवक ने चकमा देकर 1500 रूपये अपने खाते उल्टा ही ले लिया। और वहां से भाग गया।रिक्शा चालक जब सभी सवारियों को उतार कर खाली हुआ और अपना मोबाईल चेक किया तो पता चला कि उसके मोबाईल से दूसरे नम्बर पर 1500 रूपये भेज दिया गया है। 

क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी रिक्शा चालक ओम प्रकाश जौनपुर - केराकत मार्ग पर रिक्शा चलाता है।रविवार की शाम वह नगर के सिपाह से सवारी लादकर भूलेमऊ धर्मापुर बाजार पहुंचा।वहां उसके रिक्शा में सवार एक युवक ने उसे 20 रूपये का किराया गुगुल पे के माध्यम से देने की बात कही। रिक्शा चालक ओम प्रकाश ने अपने मोबाइल का क्यू आर कोड दिखाते हुए उसे मोबाइल दे दिया। और अन्य सवारियों से किराया लेने में व्यस्त हो गया। युवक ने रिक्सा चालक को किराया देने को कौन कहे 1500 उल्टे ही एक नंबर पर भेज लिया। रिक्शा चालक को जब इसकी जानकारी हुई कि ऑनलाइन उसके खाते से 1500 रुपया उड़ा दिया गया है तो उसने इसकी तहरीर जफराबाद थाने पर पहुचकर दी।

Related

डाक्टर 6876724079463256897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item