मंगेतर से बात करने के बाद बायोटेक की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या!

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटिक विभाग द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने महिला हॉस्टल मे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं । एसपी डॉ कौशतुभ ने बताया कि छात्रा फांसी लगाने से पूर्व अपने मंगेतर से मोबाइल पर बात की थी। 25 सितंबर को उसकी शादी होने वाली थी। 

जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के  जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर निवासी सुभाष मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री शिवांगी मिश्रा विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग के दितीय वर्ष की छात्रा थी और 25 सितंबर को इसकी शादी होने वाली थी । विश्वविद्यालय के महिला लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नम्बर 35 में रहती थी। रात में करीब 11 बजे किसी से तेज आवाज में बात कर रही थी। आसपास के लड़कियां बरामदे में टहल रही थी। कुछ देर बाद आवाज शांत हो गई।  अन्य छात्राओ ने टहलने के लिए उसे भी बुलाया,जवाब न मिलने पर  दरवाजा पीटा तब भी  बोली नहीं,न ही उसका मोबाइल उठा ,तो आसपास कमरो में रहने वाली लड़कियों ने वार्डेन को खबर किया वार्डन पहुंचे और वह सूचना अधिकारियों के दी। अधिकारी भी पहुंचे दरवाजा खुलवाया गया । उसकी लाश पंखे मे दुपट्टे से लटक रही थी । आनंद-फानन में मृतका के शव को उतरवा कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन व पुलिस पहुंच गए  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया ।घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हैं, चर्चा है कि वह मोबाइल की लास्ट काल उसके मंगेतर से बात हुई थी । चर्चा है कि वह अपनी शादी को लेकर ही अवसाद में थी।



Related

डाक्टर 8585105000871268069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item