कच्चे मकान में लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान राख
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_19.html
फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर पाया काबू, महिला की हालत बिगड़ी
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत बशीरपुर निवासी निर्मला पाण्डेय के मकान में मंगलवार दोपहर 12 बजे आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि बुझाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत बशीरपुर गांव में निर्मला पाण्डेय अपने बेटे विवेक पाण्डेय के साथ मायके में रहती थी। मंगलवार दोपहर कोई घर पर मौजूद नहीं था उस समय घर में आग लग गई। आग इतनी विकराल रूप धारण कर ली कि किसी की हिम्मत बुझाने की नहीं पड़ रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल का नष्ट हो गया। घर के बगल गेहूं के खेत तक आग पहुंच चुकी थी। घर में रखा सारा सामान जल जाने से परिजन आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। सूचना पर घर पहुंचीं निर्मला पाण्डेय की हालत बिगड़ गई। इलाज कराया गया। घर में रखा खाद्यान्न पदार्थ गेहूं, चावल, चारपाई, बिस्तर, कपड़े, सब जलकर नष्ट हो गये। इसकी सूचना लोगों ने राजस्व विभाग को दी। राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। परिजनों ने मुआवजे की मांग किया। सरकार द्वारा हर कच्चे मकान में रह रहे लोगों को आवास दिया जा रहा है लेकिन महिला को कच्चा मकान होने के बावजूद भी अभी तक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा आवास नहीं मिला था। महिला जर्जर कच्चे मकान में जीवन यापन कर रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पात्र होने के बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा महिला को आवास का लाभ नहीं दिया गया है।