परिषदीय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी मिल रहा है : अमित सिंह
प्राथमिक विद्यालय गुलरा केराकत में हुआ भव्य वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह व नामांकन मेला का आयोजन
केराकत। प्राथमिक विद्यालय गुलरा केराकत जौनपुर के प्रांगण में भव्य वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह व माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि यहाँ के बच्चों के शानदार मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, इससे स्पष्ट है कि परिषदीय विद्यालयों में आज बच्चों को सिर्फ किताबी शिक्षा नहीं दिया जा रहा है अपितु उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। और सबसे महत्वपूर्ण है कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जा रहा है जिससे वो भविष्य में अपने कुशल कार्य व्यवहार से समाज का नेतृत्व कर राष्ट्रनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकें।जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह व जिला संगठन मंत्री विशाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भव्य आयोजन व प्रतिभा सम्मान। हेतु विद्यालय परिवार की प्रशंसा किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेवानिवृत्त शिक्षक फतेबहादुर सिंह का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान के क्रम में विद्यालय के बच्चे आयुष राव को सत्र 2023-24 में जिले स्तर पर श्रुतलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एवं नवोदय विद्यालय में चयन हेतु सम्मानित किया गया। तथा इसके साथ वर्तमान शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नवीन नामांकित बच्चों को माला पहनाकर व कॉपी पेंसिल रबर बॉटल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र सिंह पटेल एवं कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष केराकत संजय सिंह, मंत्री सुशील सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, जिला प्रचार मंत्री संतोष राजभर, संगठन मंत्री प्रवीण सिंह शैलेंद्र सिंह अरविंद सिंह शिशु यादव सौरभ मीना सिंह उमेश श्रीराम प्रजापति शांतप्रिय गौतम श्रीकेश मिश्रा शैलजा पांडे सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।