शराब का पैसा देने से मना करने पर पत्नी की पीट-पीटकर उतारा मौत की घाट
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_18.html
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिगांव में पत्नी से शराब का पैसा मांगने पर नहीं देने पर पति ने पत्नी को अर्धनग्न करके पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए महिला के शव को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने महिला की मौत बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटिगांव निवासी बच्चन गौतम शराब का आदी है और घर पर आए दिन पत्नी से मारपीट भी करता रहता है।बताया गया कि बुधवार की दोपहर सुबह उसकी पत्नी घर से 500 मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं के कटाई करने के लिए गई थी। करीब 10:30 बजे उसका पति बच्चन खेत पर पहुंचा और अपनी पत्नी मंजू देवी से दारु पीने के लिए पैसा मांगने लगा मंजू ने पैसा नहीं होने और घर पर चलकर देने की बात कही। इसके बाद पति ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और उसका खेत में ही धोती उतार दिया।
अर्धनग्न होने के बाद ईंट से पिटाई करने के बाद उसकी गेहूं की जड़ में घसीटकर पीटना शुरू किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला मंजू देवी की मौत की पुष्टि के लिए सीएचसी ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के पास एक बेटी अलका 7 वर्ष एवं बेटा निखिल 5 साल है।