सड़क को लेकर हुये विवाद में तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_16.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहमदपुर गांव में जमीन में सड़क बनाने को लेकर शनिवार को विवाद हो गया। विवाद में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी का चालान भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरविंद यादव पुत्र स्व. सतीराम यादव की सड़क पर जमीन थी। उसके आस—पास की जमीन पर प्लाटिंग हुई थी। अरविंद यादव अपने जमीन तक रास्ता बनाना चाहता था जबकि बताया जाता है, उनकी वहां जमीन नही है। जब वह रास्ता बनाने का काम करने का प्रयास किया तब वहां के अन्य जमीन के मालिक जमील अहमद पुत्र फयाजुद्दीन सहित अन्य दो अजय सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी यूपी सिंह कालोनी लाइन बाजार के बीच झगड़ा व विवाद होने लगा। उसी समय चौकी प्रभारी मनोज राय मौके पर पहुंच कर तीनों को हिरासत में ले लिया। सके अन्य मामले में चकताली गांव निवासी सुनील यादव पुत्र धर्मराज यादव को भी हिरासत में लिया गया। सभी का शांति भंग में चालान कर दिया गया।