पॉक्सो एक्ट का वांछित हुआ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_15.html
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा बड़ागांव निवासी पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को अहमदपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी मनोज राय को मुखबिर से सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट के वांछित ऊक्त गांव निवासी विकास गौतम पुत्र मनोज गौतम कही भागने के फिराक में ऊक्त क्रासिंग पर मौजूद है।सूचना पाकर श्री राय मय हमराहियों के मौके पर पहुंच कर विकास गौतम को गिरफ्तार कर लिया।उसका सम्बंधित न्यायालय में चालान भेज दिया गया।