मॉडल एकता तिवारी का दावा, जरा सा चूक हुई होती तो आतंकवादी मेरे परिवार का कर दिए होते सफाया

 

जौनपुर। कश्मीर से बुधवार को जौनपुर वापस लौटी मॉडल एकता तिवारी ने दावा किया कि पहलगाम में उनको और उनके परिवार को आतंकवादियों ने घेर लिया था लेकिन इससे पहले मैं समझ गयी कि आगे कुछ गड़बड़ होने वाला है इस लिए तत्काल में हम पूरे परिवार के साथ वापस पहाड़ से निचे आ गये। जब खच्चर वालें से वापस लौटने की बात कही तो उसने जबरदस्त मुझे रोकना चाहा इसको लेकिन मुझसे वह उलझ गया उसने मेरेे छाती पर हाथ मारा। इतने में मेरा भाई आगे आया तो उससे भी झगड़ा करने लगा।

एकता तिवारी ने पूरे दावे के साथ कहा कि जो खच्चर वाला मुझसे उलझा था यह वही है जिसका सरकार ने स्क्रेच जारी किया है। उन्होने उसकी तस्वीर भी मीडिया से साझा किया है ।

एकता तिवारी लाइनबाजार थाना क्षेत्र भूपतिपट्टी मोहल्ले में रहती है उनके पति जल जीवन मिशन में इंजीनियर है,तथा वह खुद मॉडल है। एकता अपने पूरे परिवार के साथ 13 अप्रैल को जम्मू कश्मीर गयी हुई थी। उन्होने बताया कि हम लोगों ने पहले मां वैष्णो देवी का दर्शन किया उसके बाद कश्मीर घुमने के लिए गयी। 20 अप्रैल को हम लोग पहलगाम गये थे वहां पर खच्चर वाले मुझसे मेरा नाम पता पुछा मैने उसको बतायी तो वह मुझसे नमाज और कलमा पढ़ने को कहा जिस के बाद मुझे शक हो गया मैं तत्काल उससे नीचे ले जाने की बात कही तो उसने मुझे रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर मेरा उससे झगड़ा हो गया। 

Related

जौनपुर 5592633756846236285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item