बिजली विभाग की विजलेंस टीम पर लगा गंभीर आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_139.html
जौनपुर ।जनपद के सुजानगंज और मछलीशहर क्षेत्र में बिजली विभाग की विजलेंस टीम पर उपभोक्ताओं से रिश्वत वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विजलेंस टीम ने सुजानगंज और मछलीशहर में गत दिनों उपभोक्ताओं के मीटरों का बीडीओ (बिलिंग डिस्कनेक्शन ऑर्डर) बनाया, जो मौके पर बंद पाए गए। उपभोक्ताओं का दावा है कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले ही विभाग से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।आरोप है कि विजलेंस टीम के अधिकारी और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने उपभोक्ताओं को डराने-धमकाने का काम किया। सुजानगंज में एक मामले में युक्त अधिकारी ने उपभोक्ता से दो लाख रुपये जुर्माने की धमकी दी, लेकिन बाद में 20-20 हजार रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही। सहमे हुए उपभोक्ताओं ने कुछ दूरी पर जाकर उक्त राशि जे ई को दे दी।
वहीं मछलीशहर में एक अन्य मामले में बायपास कनेक्शन के नाम पर विजलेंस टीम ने एक उपभोक्ता से दो लाख रुपये वसूलने का मामला भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को रिश्वतखोरी का खुला खेल करार दिया है। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मामला गंभीर होने के कारण जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
इस मामले पर विजिलेंस टीम के अधकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नही हो पाया।
Baat ban gayi to sahi, nahi to fir
जवाब देंहटाएं