मां शारदा शक्तिपीठ में अष्टमी पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

माता को 56 भोग अर्पित करके भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

जौनपुर। नगर के परमानतपुर में स्थित श्री मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में चैत्र नवरात्रि की धूम मची हुई है जहां माता की पूजा—अर्चना के साथ भक्तों ने इस विशेष अवसर पर अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट किया। मंगला से शयन आरती तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगातार बनी हुई थी। हर कोई माता के दर्शन हेतु एक—दूसरे से बढ़कर उत्साहित दिखा। मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस बाबत पूछे जाने पर मंदिर के पुजारी ने बताया, "चैत्र के अष्टमी नवरात्रि का महत्व अत्यधिक है। मंदिर में अष्टमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा किया जाता है। यजमान रविकांत जायसवाल सह पत्नी 9 कन्या और हनुमान जी को 1 बालक को खीर—पूरी खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया, क्योंकि हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व है। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना, हवन और अर्पण की जाती है जिससे भक्तों के जीवन में समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है।" अष्टमी के दिन मां शारदा के दरबार में संस्कृत अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सविता पाठक और राहुल पाठक अपने साथी कलाकारों द्वारा देवी की गीत का विशेष आयोजन हुआ जो इस दिन का मुख्य आकर्षण बन गया है। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग माता के चरणों में अर्पित किया गया है। 56 भोग में स्वादिष्ट पकवानों की भरमार है जिसमें खीर, पूरी, हलवा, सब्जियां और मिठाइयां शामिल हैं। मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस और मंदिर प्रशासन की टीम दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रबन्धक रविकान्त जायसवाल ने बताया कि रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव दिन में 12 बजे मनाया जायेगा जो भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा है। रामनवमी के दिन सभी श्रद्धालुओं को दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिरों में विशेष रूप से सभी को आमंत्रित किया है।

Related

जौनपुर 9108106050416695954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item