संस्कार युक्त शिक्षा आज की जरूरत : वंशराज सिंह

 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में सुंदरकांड के साथ सत्रारंभ 

 बीएसए ने नवीन कक्ष का किया लोकार्पण, स्कूल चलो अभियान शुरू


जौनपुर : छात्रों को आज के इस दौर में संस्कार युक्त शिक्षा दिए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। उक्त बातें सिरकोनी के ब्लाक प्रमुख वंशराज सिंह ने मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि कही। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में नये सत्र के आरंभ में आयोजित सुंदरकांड पाठ, नवीन कक्ष लोकार्पण समारोह व स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरूकता आएगी। नवीन कक्ष के लोकार्पण के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में आधुनिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाऐगी। शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की भी मंशा है कि हर हाल में छात्रों को सभी योजनाओं का लाभ समय से देते हुए उन्हें पढ़ने-लिखने में निपुण बनाया जाए। उन्होंने यहां के शैक्षिक परिवेश की भी सराहना की। बीएसए ने छात्रों को अपने हाथों से पुस्तकें भी वितरित की। विशिष्ट अतिथि बीईओ अमरेश कुमार सिंह व ग्राम प्रधान शुचिता सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। स्वागत भाषण में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ल ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संचालन राममिलन ने किया। सुंदरकांड के पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर रविचंद्र यादव, लालसाहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, रामदुलार यादव,  सरोज सिंह, राजेश बहादुर सिंह, अरुण सिंह, अनुराग तिवारी, देशबंधु यादव, ध्रुव यादव, राकेश पांडे, ज्योति श्रीवास्तव , पूनम मिश्रा, प्रियंका सिंह, कुमुदनी अस्थाना भारती सिंह, रेनू सिंह, अनिल मौर्य,अभिषेक सिंह,रितु गौड़, शालू निषाद, आकांक्षा मौर्य,खुशबू चौरसिया आदि मौजूद रहीं।

Related

डाक्टर 5831023799275397078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item