नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 9 आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर । जिले के शाहगंज में कल देर रात पांच नाबालिग लड़कों ने एक लडक़ी के साथ गैंग रेप किया , यह ख़बर मिलते ही पुलिस पीड़िता को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया , उधर एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के पांच टीमें गठित किया, ये टीम चार घंटे के भीतर पांच आरोपियों और चार सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है इस इलाके के एक नाबालिग लड़की के साथ 5 लोगो ने रेप किया तथा चार अन्य लड़को ने सहयोग किया, गैंगरेप से पीड़िता की हालत गम्भीर हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये कुल पांच टीमों को रवाना किया गया था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त एक सूनसान बिल्डिंग मे इकठ्ठा होकर भागने की योजना बना रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा घेरा बन्दी किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। घेरा बन्दी के दौरान अभियुक्तगण भागने के लिये बिल्डिंग की छत से कूदकर भागने लगे। बिल्डिंग की छत से कूदने व भागने के दौरान अभियुक्तों को चोटें आयी, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया इनके कब्जे से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।