बिजली चोरी में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बरसठी, जौनपुर। ऊर्जा प्रबंधन के निर्देश पर ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने और लाइन लॉस को कम किये जाने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से बरसठी उपकेंद्र के जे.ई. संदीप सरोज व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा ब्लॉक बरसठी क्षेत्र में ग्राम खोइरी एवं बसहरा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें कुल 5 लोगों द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। उपरोक्त चेकिंग अभियान से जहां बिजली चोरी करने वालों में भय बना रहा, वही ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जा रही है।

विद्युत विभाग बरसठी के उपखंड अधिकारी सुधीर चंद्र सोनकर द्वारा उपभोक्ताओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और समय—समय पर  अपने बिलों का भुगतान करने की अपील की गई।इस प्रकार के चेकिंग अभियान को उपखंड बरसठी अंतर्गत बरसठी एवं उतराई उपकेंद्र के क्षेत्रों में आगे भी जारी रखने की बात कही गयी। चेकिंग टीम में मानिक चंद (TG-2), इंद्रजीत पाल, मंगल प्रजापति, राम बहादुर सिंह, अजीत, तेजू आदि लाइन स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4954095568607984170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item