हत्या में वांछित 50 हजार इनामिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/04/50.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में आदर्श सिंह को जनपद अम्बेडकरनगर कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में नहर में डुबोकर हत्या कर दिया गया। हत्या मुकदमे में वांछित 50 हजार ईनामी अभियुक्त इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जो फरार चल रहा था, को प्र0नि0 सरायख्वाजा के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ टीम ने 27 अप्रैल को कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चांदी गहना मोड पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।