'उम्मीद ऑफ पब्लिक' का मनाया गया 5वां स्थापना दिवस

बहुत कम समय में ही लोगों के दिलो—दिमाग में छा गया 'उम्मीद ऑफ पब्लिक': मुन्नी देवी

'उम्मीद ऑफ पब्लिक' की वर्तमान में फैली ख्याति के लिये पत्र परिवार के अलावा समाज के तमाम लोगों का श्रेय: रामजी जायसवाल

जौनपुर। यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि एवं शीराज—ए—हिन्द की सरजमीं जौनपुर से प्रकाशित और भारत सरकार से मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' का 5वां स्थापना दिवस नगर के शेषपुर स्थित कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान उपस्थित तमाम हस्तियों ने समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका मुन्नी देवी ने कहा कि हर आम व खास की उम्मीद पर सदैव खरा उतरने वाले 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' ने अपना 5 बसन्त पार करके छठवें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। बीते 5 वर्षों के पत्रकारिता मिशन में जहां हर दबे, कुचले, कमजोर, लाचार, निरीह, गरीब के लिये 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' ने आवाज उठायी है, वहीं इसी सकारात्मक आवाज से आहत हुये लोगों का सामना भी करना पड़ा है। समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' बहुत कम समय में ही लोगों की दिलो—दिमाग में छा गया है। निश्चित ही यह आने वाले दिनों में जौनपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश के विभिन्न जनपदों में अपनी पहचान बना लेगा।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रामजी जायसवाल समूह सम्पादक तेजस टूडे ने कहा कि बीते 5 वर्ष के खट्टे—मीठे एहसास एवं झंझावतों को झेलते हुये 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' की वर्तमान में फैली ख्याति के लिये पत्र परिवार के अलावा समाज के वह तमाम लोगों का श्रेय है जो 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के लिये सकारात्मक सोच रखते हैं। इसी क्रम में हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, आज तक के ब्यूरो चीफ राजकुमार सिंह, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, दीपक चिटकारिया, तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान आये लोगों का स्वागत वैभव वर्मा, तेजस जायसवाल, राहुल प्रजापति, सर्वेश सिंह व योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश यादव, अजीत सोनी, संजय शुक्ल, विपिन सैनी, सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनी, अमित सिंह डब्बू, नया सबेरा डॉट कॉम के सम्पादक अंकित जायसवाल, समाजसेवी सर्वेश जायसवाल, अवधेश मौर्य, गुलशन निषाद, सन्तोष जायसवाल, वन्देश सिंह, नीरज सिंह, रिंकी सोनी, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, तेजस टूडे साप्ताहिक के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट प्रतिनिधि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विकास निषाद, भोला निषाद, एक्टर आशीष माली, समाजसेवी अमन अग्रहरि, सुशील प्रजापति, राकेश निषाद, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, समाजसेवी पिंटू निषाद, तरूण सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के सम्पादक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
007, 008, 009 व 010

——इनसेट——
कार्यालय पहुंचकर तमाम हस्तियों ने सम्पादक को दी बधाई
जौनपुर। राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के स्थापना दिवस पर नगर के शेषपुर स्थित कार्यालय पर पूरे दिन बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यालय पर पहुंचे तमाम समाजसेवियों, नेताओं, पत्रकारों आदि ने सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बुकें भेंट करते हुये माल्यार्पण करके बधाई दिया। साथ ही बधाई देते हुये पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल जनकल्याण समिति के संस्थापक शिवा वर्मा, आर्मी से अवकाशप्राप्त करके समाजसेवा में लगे अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, प्रधानाचार्य डा. गौरव श्रीवास्तव, अजय गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

Related

जौनपुर 4883448216260234214

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item