मिशन मोड में 30 अप्रैल तक पूर्ण होगी फार्मर रजिस्ट्री: जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2025/04/30.html
जौनपुर। फार्मर रजिस्ट्री से शेष बचे किसानों की एक बार फिर मिशन मोड में पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत भवन से लेकर जन सुविधा केन्द्रों पर कर्मचारियों के निगरानी में किसानों का पंजीकरण होगा। कृषि/ पंचायत एवं राजस्व लेखपाल की टीमें गांव—गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और आधार व खतौनी में नाम का मिलान न होने पर उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा, ताकि 30 अप्रैल तक शत—प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो सके। किसानों की जमीन का व्योरा एक क्लिक पर मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया 30 नवंबर से मिशन मोड में शुरू की गई थी।कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्री प्राथमिकता पर कर ली जाए। शासन के निर्देश पर गांव में शिविर लगाने के साथ जन सुविधा केंद्रों और पंचायत भवनों पर भी फार्मर रजिस्ट्री की सुविधा मुहैया कराई गई। खतौनी एवं आधार कार्ड में नाम अलग होने से समस्याएं आने लगी। शासन के निर्देश थे कि जिनकी फार्मर रजिस्ट्री बन जाएगी, उन्हें ही किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से लाभान्वित किया जाएगा। हालांकि तय समय में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाई थी। जिले में 8.80 लाख किसानों के सापेक्ष अब तक मात्र 4.34 लाख किसानो की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। अब शेष बचे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होगी। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने इसके लिए ब्लॉकवार व तहसीलवार अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए रोस्टर जारी किया है।