वित्त विधेयक 2025 से पेंशनर्स एवं शिक्षक सरकार से नाराज, धरना प्रदर्शन कर किया संघर्ष का एलान

जौनपुर। केन्द्र सरकार से पारित वित्त विधेयक 2025के विरोध मे सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम केअनुसार आज जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला के संयुक्त अध्यक्षता कलेक्ट्रेट परिसर मे विरोध सभा कर,प्रदर्शन धरना दिया गया।

 सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी बी सिंह  ने वित्त विधेयक से पेंशनर्स को बेतन आयोग एवं महगाई राहत से डी  लिकं(अलग)करने की सरकार की साजिश से आगाह करते हुए संघर्ष के लिए सभी पेंशनर्स शिक्षक को एकजुट होकर बिरोध करने का आह्वान किया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला ने सरकार के पेंशनर्स ,शिक्षक एवं कर्मचारी बिरोधी नितियो का बिरोध करते हुऐ, पेंशनर्स आन्दोलन को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।इसके साथ ही सरकार से तत्काल बित्त बिधेयक 2025 को वापस करने की मांग किया।माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने सरकार की पेंशनर्स ,कर्मचारी एवं शिक्षक के बिरोध मे किए जा रहे निर्णय की आलोचना  करते हुए पेंशनर्स आन्दोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प ब्यक्त किया।

    सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने मा॔गो से सम्बन्धित ज्ञापन को पढ कर सभा मे पास कराया गया।सभा मे पारित  ज्ञापन  जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह धरना-प्रदर्शन स्थल पर प्राप्त कर मा0प्रधान मन्त्री जी भारत सरकार एवं माननीय मुख्य मन्त्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल भेजने का आश्वासन  दिया गया । ज्ञापन को अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला,अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह अध्यक्ष सी बी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

 सभा मे बक्ताओ ने वित्त बिधेयक2025 वापस लेने,केन्द्रीय आठवे बेतन आयोग के गठन की कार्रवाई पूर्ण कर पेंशनरो की पेंशन के पुनरीक्षण की तिथि एवं सिध्दांत मे समानता रक्खी जाए, अठारह माह के रोके गए महगाई राहत/भत्ता को तत्काल जारी करने के साथ महगाई राहत को महगाई भत्ते से डी लिंक न करने,पेंशन राशिकरण कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने तथा एन पी एस और यू पी एस को समाप्त कर ओ पी एस लागू करने की मांग  सरकार से करते हुए संघर्ष की घोषणा किए । सभा को मुख्य रूप से सर्व श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव  ,सत्यदेव सिह,ओकांर नाथ मिश्र, अशोक कुमार मौर्य, आशाराम, प्राथमिक शिक्षक संघ मन्त्री रविचन्द्र यादव,माध्यमिक शिक्षक संघ मन्त्री रमाशंकर पाठक,मन्जूरानी राय,कान्ति सिंह, अन्जू यादव ,भारती सिंह, वेचन मिश्र, बिनय कुमार गुप्ता ,शिवेंद्र सिंह रानू,नरेन्द्र त्रिपाठी, राम केश यादव, रामअवधलाल, कंचन सिंह, अवधेश सिंह, बिक्रम प्रकाश सिंह  ,राजेन्द्र कुमार यादव, नन्दलाल, रमेश, सुनील कुमार यादव, राम दुलार,लक्ष्मीकांत,के के तिवारी,दशरथ राम, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, बिक्रमाजीत यादव, रमाशंकर सेठ चन्द्र शेखर सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बडी संख्या मे पेंशनर्स शिक्षक उपस्थित रहे।सभा का संचालन मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।

Related

JAUNPUR 7850448923289373456

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item