14 अप्रैल को बंद रहेगा दारू का दूकान

जौनपुर।  जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री अनुज्ञापी, देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, भॉग, ताड़ी एवं सी0एल02/2बी, माडल शॉप, समिश्रबार दुकानदारों को अवगत कराया है कि संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 में दिए गये प्राविधानों के क्रम में अनुज्ञापन की शर्तो में उल्लिखित है कि 14 अप्रैल (डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती) के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखा जाए। 

                उक्त अनुपालन में समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जाता है कि विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2025 को (डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती) के अवसर पर समस्त देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, भॉग, ताड़ी की दुकानों एवं सी0एल02, एफ0एल02/2बी, माडल शॉप तथा समिश्रबार के अनुज्ञापनों को बन्द रखना सुनिश्चित करें। उक्त बन्दी हेतु नियमानुसार कोई प्रतिफल देय नही होगा।

Related

जौनपुर 1337481463893567530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item