14 से 18 अप्रैल तक चलेगी बाबा साहब की जयन्ती पखवाड़ा कार्यक्रम

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती आगामी 14 से 28 अप्रैल तक जनपद में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' की टैगलाइन के अंतर्गत उत्सव के रूप में मनायी जानी है। 14 से 28 अप्रैल तक प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण उनके जीवन दर्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। न्याय पंचायत वार्ड, संविधान निर्माण की प्रक्रिया मौलिक अधिकारों अनुच्छेद 51 के अंतर्गत, उल्लेखित नागरिक कर्तव्य एवं अध्ययन संशोधनों के सम्बन्ध में मनीषियों एवं विधिवेत्ताओं के माध्यम से व्याख्यान होगा। प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय व चित्रकला, निबंध, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत स्तर पर युवा मंगल दलों द्वारा खेल प्रतियोगिता, सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण से संबंधित चुनौतियां और उनका सामना करने हेतु संविधान के प्रावधानों से संबंध में जन जागरण अभियान, यातायात नियमों डिजिटल क्राइम से बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, पूर्व दशम दशमोत्सव विद्यालय में संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम, उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय में संविधान से संबंधित नियमों नवीन संशोधनों पर वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना है।

Related

जौनपुर 7410586477764805892

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item