ICU में पहुंचने वाला है ट्रामा सेंटर, मशीने खुद डायलसीस पर! स्वास्थ्य मंत्री बोले हो रहा है मरीजों का इलाज

जौनपुर। वाराणसी मार्ग पर स्थित ट्रामा सेन्टर हौज खुद आईसीयू में पहुंचने वाला है, मरीजों की जान बचाने के लिए करोड़ो रूपये की लागत वाली मशीने मैन पावर के अभाव में खुद डायलसीस पर जाती दिखाई पड़ी है। एक्स-रे मशीन कोरोनाकाल में जिला अस्पताल भेजा गया वह आज तक वापस नही आया, भवन जरर्जर होने लगी है तथा बिजली के बोर्ड अंतिम सांसे गिनने लगे है। जब इस दुर्व्यवस्था पर क्षेत्रिय विधायक जगदीश नारायण राय ने सदन में सूबे के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से सवाल किया तो उन्होने इस अस्पताल में मौजूद उपकरण ,डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती बताकर उनके सवालों को एक सिरे से खारिज कर दिया। 

वाराणसी -लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसे को देखते हुए जौनपुर जिले के हौज गांव में एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया गया है। इस अस्पताल में गम्भीर रूप से घायलों की जान बचाने के लिए चार बेड आईसीयू ,वेटींनेटर , ऑपरेशन थियेटर में अत्याधुनिक मशीन, वेड, अल्ट्रा साउण्ड, एक्स-रे मशीन लगायी गयी है। डाक्टर्स,स्टाफ नर्स की तैनाती किया गया। कोरोनाकाल में एक निजी कम्पनी के आरपरेटरों के माध्यम से आईसीयू व वेटिंनेटर मशीन को आपरेट कराया गया। कोविड 19 का प्रभाव हटते ही यहां पर तैनात प्राइवेट टेक्निशियन भी हट गये, जिसके कारण अब ये जीवन रक्षक मशीन धूल गर्दा खाकर खुद बीमारी के मुहाने पर खड़ी हो गयी है। कोविड काल में यहां की एक्स-रे मशीन को जिला अस्पताल भेजा गया था लेकिन आज तक वापस नही आयी। ट्रामा सेन्टर की इस दुर्दशा के बारे में जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से सवाल किया तो उन्होने यहां पर लगे उपकरण, तैनात डाक्टरों और स्टाफ नाम बताते हुए कहा कि क्षेत्रिय जनमानस को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इस लिए यह प्रश्न ही नही उठता। 

जबकि सीएमओं डा0 लक्ष्मी सिंह व ट्रामा सेन्टर पर तैनात डाक्टर का कहना कि मैन पावर की कमी के कारण मशीने नही चल पा रही है जिसके कारण यहां आने वाले घायलों का मरहम पट्टी करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। 


Related

जौनपुर 3410907149336457074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item