HDFC बैंक की नई शाखा का डीएम ने किया उदघाटन
https://www.shirazehind.com/2025/03/hdfc.html
जौनपुर । जनपद के पाॅलिटेक्निक चैराहा स्थित एच0डी0एफ0सी0 बैंक की नई शाखा प्रारम्भ हुई। जहाँ मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने फिता काटकर शुभारंभ किया साथ में अपर जिला अधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा बैंक हमेशा से अपने ग्राहको को प्राथमिकता देती आ रही है। यह नई शाखा स्थानीय उद्यमियों एवं कृषक बन्धुओं को उन्नति और त्वरित बैंकिंग सेवा प्रदान करेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लोन की सुविधा सरकारी योजनओं की तमाम सुविधा प्राप्त हो सके।
एच0डी0एफ0सी0 बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष टंडन ने बताया कि यह शाखा नवीनतम डिजिटल सुविधाओं और परम्परागत बैंकिंग सेवाओं का समन्वय करेगी। यहाँ व्यक्तिग औ व्यवसायिक बैंकिंग सेवायें ऋण बीमा और निवेश विकल्प उपलब्ध होंगे। स्थानीय नागरिकों ने बैंक पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए अतुलनीय पहल माना। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक सुशान्त चतुर्वेदी व एच0डी0एफ0सी0 बैंक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष तिवारी ने उपस्थित गणमान्य, सम्भ्रान्त लोगों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ0 मुन्ना व जिले के वरिष्ठ सर्जन डाॅ0 रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश तिवारी ‘‘अकेला’’, डाॅ0 कन्नौजिया, संदीप सोनकर सहित तमाम भारी संख्या में लोेगों की मौजूदगी रही।