पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी

तमाम कार्यालयों का निरीक्षण कर मातहतों को दिया आवश्यक निर्देश

जौनपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लिया। साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिये समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिये ड्रिल करवाया गया।

इसी क्रम में उन्होंने पुलिस लाइन परिसर, पुलिस मेस, पुलिस कैंटिन, पुलिस बैरक, पुलिस लाइन चिकित्सालय, यातायात कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, अंगुष्ट छाप कार्यालय, आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्द रुम, एमटी शाखा व डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, आयुष श्रीवास्तव आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 2161168779471097120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item